लखनऊ: लोहिया हॉस्पिटल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

0
753

लखनऊ: राजधानी के लोहिया हॉस्पिटल ब्लॉक में तैनात संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को करीब दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि 2 महीने से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर कार्य का बहिष्कार किया।वहीं कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने पर मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

लोहिया हॉस्पिटल ब्लॉक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप नायक ने बताया कि आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। संस्थान द्वारा यह पहले ही तय हो चुका था कि जिन कर्मचारियों से आउटसोर्सिंग में काम लिया जा रहा है। उन्हीं कर्मचारियों से काम लिया जाएगा, लेकिन संस्थान के इस डोगले रवैए से कर्मचारी अचानक आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गया, क्योंकि उसको दो माह का वेतन नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें: डायल-112 पर पहली रात 6 महिलाओं ने मांगी मदद, घर तक छोड़कर आई पीआरवी

ये सभी अल्प वेतन भोगी कर्मचारी हैं, इसलिए सभी का जनाक्रोश बढ़ता गया और वह धरने पर बैठ गए। आगे उन्होंने कहा कि मेडिकल सुप्रिटेनडेन यह आश्वासन दें कि हमे सभी कर्मचारियों को 2 दिन के अंदर वेतन कि प्राप्ति हो जाएगी, नहीं तो हम सभी मिलकर पूर्णकालिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here