आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज

0
301

अवधनामा संवाददाता

 मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंप कर उठाई मांग

सोनभद्र/ब्यूरो। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ सोनभद्र द्वारा जिलाधिकारी को सौपा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन कार्यलय मे उपस्थित अधिकारी से मिलकर कोविड कर्मचारियों ने अपने कार्य को लेकर अवगत कराया की सरकार द्वारा कोविड कर्मचारियों 30 जून 2023 के बाद से समस्त प्रदेश में कार्यरत कोविड-19 कर्मचारी एवं आरटी पीसीआर लैब में तैनात कर्मचारियों की सेवा सेवा समाप्त कर दी जा रही है जब सरकार को जरूरत थी कोरोना काल में तो कर्मचारियों को रखा लगभग 3 वर्ष अपना योगदान देने के बाद सरकार द्वारा हमें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जबकी सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में जिले स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहुत कमी है। जनपद में मेडिकल कॉलेज, L2 हॉस्पिटल, आदि हॉस्पिटल बनकर तैयार हैं। जिसमे स्टाफ की नियुक्ति भी की जानी है । हम कोविड कर्मचारियों के पास तो 3 वर्ष का अनुभव भी है। सरकार से बहुत उम्मीद थी लेकिन हम सभी का भविष्य अंधकार मे डाला जा रहा है। इतना वर्ष अपना समय स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है तो सरकार से निवेदन है की हम सभी को के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र में संमायोजित किया जाए। जबकि हम सभी कर्मचारियों ने जनपद में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों राज्य मंत्री सांसद विधायक ब्लॉक प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष आदि लोगों को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे उपस्थित विकास गोस्वामी, यज्ञेश पांडेय,मंदीप कुमार, डा. वरुण, अजय शरण, मीरा, रोहित कुमार, संदीप कुमार, पल्लव विश्वास, रिम्पा,प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, सदाप्यारी, आलोक, पूजा, राहुल, अनुराधा, राजेंद्र कुमार, ललिता, तारा, क्रांति पाल, गोपाल कुमार, राजेश, आदि दर्जनों कर्मचारी ने ज्ञापन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here