अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
जानकारी के अभाव में नहीं पहुंचे फरियादी
मौदहा हमीरपुर। कस्बे के तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों को जानकारी नहीं होने के चलते फरियादियों की संख्या कम रही इस दौरान आईं मात्र ग्यारह शिकायतों में दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष शिकायतें निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है।
आमतौर पर महीने के तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को छुट्टी होने के चलते दो दिन बाद सोमवार को आयोजित किया गया जिसके चलते लोगों में जानकारी नहीं होने के कारण समाधान दिवस पर गिने चुने फरियादी ही अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर सपा जिलाउपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने लगभग एक दर्जन पार्टीजनों के साथ एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कस्बे में जगह जगह खराब पड़े हैण्डपम्प और फ्रीजरों को सही कराने की मांग की जिससे आने वाली गर्मी के सीजन में कस्बावासियों और बाहर से आने वाले लोगों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़े।वहीं एबीव्हीपी के लगभग दो दर्जन छात्र छात्राओं ने तहसील जाकर शिक्षण संस्थाओं के आसपास संचालित होने वाले शराब के ठेकों और उनमें लगने वाले शराबियों के जमावड़े जो आएदिन छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं,के सम्बंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई।हालांकि एबीव्हीपी द्वारा कई बार इस सम्बंध में ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी किसी बडे आंदोलन को अपनी जडें मजबूत करने का मौका देना चाहते हैं।क्योंकि एबीव्हीपी ने शिक्षण संस्थान के आसपास से शराब ठेका नहीं हटने पर आन्दोलन की बात कही है।इसके अतिरिक्त राजस्व, नगरपालिका,पूर्ति विभाग के मामले भी दर्ज किए गए।
समाधान दिवस के मौके पर कम शिकायतें आने का मुख्य कारण यह रहा कि लोगों को शनिवार के बजाय सोमवार को समाधान दिवस होने की जानकारी नहीं थी।इस दौरान नगरपालिका, कोतवाली ओर थानों, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।