अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। मंगलवार को अवकाश होने के कारण बुधवार को नगर निगम में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में 14 शिकायतें आयी जिनमें से 10 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने 62 फुटा रोड के वेंडिंग जोन को तुरंत व्यवस्थित कराकर चालू कराने तथा मंसूर पैलेस के सामने और भारत माता चौक के पास वेंडिंग जोन का निर्माण त्वरित गति से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके अलावा आवास विकास निवासी कमल शर्मा आदि ने मुख्य पार्क के रखरखाव के सम्बंध में नगरायुक्त से मुलाकात कर उसमें आजादी का महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा कार्यक्रम करने का सुझाव दिया था। नगरायुक्त ने स्वास्थय विभाग को निर्देश दिए कि पार्काे में एकत्रित होने वाले पत्तों को खाद में परिवर्तित कर उनका उपयोग उन्हीं पार्काे में किया जाए और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि पार्काे का रख रखाव वे स्वयं करें। उन्होंने पार्क में कार्यक्रम के सम्बंध में अपर नगरायुक्त को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान पांच शिकायतें निर्माण से सम्बंधित तथा चार शिकायतें अतिक्रमण से सम्बंधित रही। निर्माण सम्बंधी शिकायतों पर निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जबकि अतिक्रमण के मामलों में प्रवर्तन दल प्रभारी को निर्देश दिए गए कि वह घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद त्वरित कार्रवाई कर शिकायतों का निस्तारण करे।
वार्ड 27 बेहट रोड चकसराय भारती निवासी दिनेश कुमार ने तालाब से अवैध कब्जा हटाने, वार्ड 64 गली नंबर 13 प्रथम, साबरी वाली गली निवासी इफ्तखार अहमद ने सीवर लाइन डलवाने की शिकायत की। वार्ड 31 मौहल्ला मानकमऊ के रामकुमार उपाध्याय ने महाडी पर जोगियान मानकमऊ छड़ी तक पीछे से आने वाले मार्ग को बंद न करने की मांग की। इस पर अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि जिस रास्ते का वह जिक्र कर रहे है उस रास्ते से पूर्व में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेला महाड़ी परिसर में लूटपाट की गयी थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा उक्त रास्ते को बंद किया गया है। अम्बेडकर चौक निवासी अतरसिंह ने अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब की छतरी ठीक कराने की मांग रखी। जिस पर नगरायुक्त ने अवर अभियंता निर्माण विभाग को निरीक्षण करने के आदेश दिए। इस दौरान निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।