जनसुनवाई में 13 शिकायतों में से पांच का किया गया निपटारा

0
50

सहारनपुर। मंगलवार को अवकाश होने के कारण नगर निगम में बुधवार को जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में कुल 13 शिकायतें आयी जिनमें से पांच का निपटारा किया गया। 13 में से आठ शिकायतें अकेले तीन पार्षदों द्वारा की गयी। जिनके समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
वार्ड 39 नाजिरपुरा के पार्षद प्रदीप उपाध्याय द्वारा भी सड़क निर्माण के सम्बंध में प्रार्थनापत्र दिया गया। उन्होंने पार्क की चारदीवारी बनवाने, काशीराम कॉलोनी में पेंट कराने की भी मांग की। जिस पर क्षेत्रीय अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पार्षद प्रदीप ने वार्ड में पौधे लगवाने के लिए भी प्राथना पत्र दिया। वार्ड दो पिंजौरा की पार्षद श्रीमती फूल कुमारी ने शमशान घाट की चारदीवारी बनवाने तथा खेलकूद की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। शमशान के सम्बंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि साढे़ 14 लाख का आगणन तैयार किया गया है। नियमानुसार धन उपलब्ध होने पर स्वीकृति उपरांत कार्य कराया जायेगा।
वार्ड 49 पार्षद जमा प्रवीन ने एक प्रार्थना पत्र देकर अपने वार्ड के मौहल्ला चौबफरोशान, मौ.मुफ्ती, मौ.झोट्टेवाला, मौ.हिन्दुस्तानियान, मौ.मालीगेट व मौहल्ला मुबारकशाह में कुत्तों के आतंक की ओर ध्यान दिलाया। निगम के पशु चिकित्साधिकारी को इस सम्बंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उक्त पार्षद द्वारा एक दूसरी शिकायत में कहा गया कि वार्ड 49 के मौहल्ला मुबारकशाह, ठठेरो वाली गली में घोसियान चौक के पास तथा शेख नोमान वाली गली में गरीब परिवार रहते है। मौहल्ले में टयूववैल लगा हुआ है लेकिन पानी घरों तक नहीं पहंुच रहा है। उन्होंने दोनों गलियों में नये पाइप डालने की मांग की। पार्षद जमा प्रवीन की ओर से प्रतिनिधि सईद सिद्दकी ने एक अन्य प्रार्थना पत्र देकर वार्ड 49 में सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने की भी मांग की।
इनके अलावा वार्ड 33 स्टेट बैंक कॉलोनी के यशपाल सिंह, वार्ड 10 काजीपुरा निवासी मेहराबान, वार्ड 25 वेदविहार निवासी अनिल सेन, वार्ड 46 निवासी पंकज गुप्ता तथा वार्ड 43 पक्का बाग निवासी इजहार मंसूरी द्वारा सड़क व नाली निर्माण के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए गए। जिन पर क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here