Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeसम्पूर्ण समाधान दिवस में 106 शिकायतों में से 09 मौके पर ही...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 106 शिकायतों में से 09 मौके पर ही निस्तारित

 

 

अवधनामा संवाददाता

स्वतंत्रता सप्ताह में लगेगा हर घर में तिरंगा

सहारनपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बेहट में राजस्व विभाग की 48, पुलिस विभाग की 14, विकास विभाग की 04, विद्युत विभाग की 21, पंचायती राज विभाग की 05, शिक्षा विभाग की 02, मण्डी सचिव की 01, अधिशासी अधिकारी की 01, सिंचाई विभाग की 04, वन विभाग की 01, पूर्ति विभाग की 03, पशुपालन विभाग की 01, जिला पंचायत की 01 कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
अखिलेश सिंह आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों के अन्दर राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए तथा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जन-जन तक पंहुचाने के लिए पूरे मनोयोग से इस अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लें और 11-17 अगस्त, 2022 तक मनाए जाने वाले ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह‘‘ को ऐतिहासिक बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
तहसील बेहट में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि सम्बंधी विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि गम्भीर प्रकृति की शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से जांच दल गठित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों पर समय से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी उच्चाधिकारी निस्तारित शिकायतों का शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर पंजिका में अंकित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में कहीं पर भी अतिक्रमण की स्थिति न हो। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खडे व्यक्ति तक पंहुचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाड़ा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular