हमारी लोकपरम्पराएं, संस्कृति व कला वैश्विक स्तर पर शोध का विषय : सांसद बृजभूषण शरण सिंह

0
186

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। अयोध्या महोत्सव केवल अयोध्या के लिए ही नही बल्कि या वैश्विक स्तर पर अयोध्या की कला, संस्कृति का संदेश प्रसारित कर रहा है क्योंकि अयोध्या की कला और संस्कृति सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित करती है। उक्त बातें अयोध्या महोत्सव महोत्सव में सातवें दिन जगत गुरु दिनेशाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा। इसके पहले मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह, सांसद कैसरगंज, विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ बाबा, विधायक मिल्कीपुर, महंत बलराम सिंह, शक्ति सिंह, अजय सिंह कृषि वैज्ञानिक विक्रम आदि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुरुवात हुआ। इसके उपरांत अतिथियों का अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र, बुके आदि भेंट करते हुए स्वागत के साथ सम्मानित करते हुए अतिथियों का परिचय संबोधित किए।
मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कर्तव्य पथ पर चलने का संकल्प कोई भी ले सकता है। परन्तु इस पर चलते हुए राष्ट्र व समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने वाला पथ प्रदर्शक होता है। हमारी लोकपरम्पराएं, संस्कृति व कला वैश्विक स्तर पर शोध का विषय है। परन्तु यह परम्पराएं आधुनिकता के दौर में लुप्त होती दिख रही है। परन्तु विभिन्न दिक्कतों का सामना करते हुए अयोध्या महोत्सव का लगातार जिस प्रकार से अयोध्या हो रहा है इसके लिए महोत्सव की पूरी आयोजन टीम बधाई की पात्र है।
नाहिद कैफ के संयोजन में अयोध्या आइडल के अन्तर्गत सीनियर वर्ग का गायन और नृत्य तथा पी आर एल पब्लिक स्कूल अयोध्या के बच्चों की भव्य प्रस्तुति हुई। विजय यादव के संयोजन में लोक कला चैंपियनशिप के अन्तर्गत लोक गायन में साधू बाबा इंद्रजीत यादव, अजीत कुमार, शिव प्रसाद यादव, उदय राज यादव द्वारा अवधी बिरहा, वैष्णवी श्रीवास्तव द्वारा काव्य पाठ, सुषमा कुमारी, संगम लता, सूर्या म्यूजिकल ग्रुप, कुमारी आरती , संतोष पाल आदि द्वारा भव्य लोक गायन की प्रस्तुति हुई। लोक नृत्य में शिव नारायण, रवि मझवार, स्वाति संगीत सिद्धि केन्द्र द्वारा सिन्धी लोक नृत्य, आराध्या गौतम द्वारा भव्य प्रस्तुति हुई। इसके उपरान्त निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लेने के बाद लोक गायन में प्रथम पुरस्कार सूर्या म्यूजिकल ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार उदय राज यादव तथा तृतीय पुरस्कार संगम लता को तथा इसी प्रकार लोक नृत्य में प्रथम पुरस्कार रवि मझवार, द्वितीय पुरस्कार महेश मझवार एवं तृतीय पुरस्कार आराध्या गौतम के ग्रुप को अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा कुल पुरस्कार राशि इक्यावन हजार, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि प्रदान किया गया ।
कमेडी नाइट में मुम्बई से आए हुए कामेडी कलाकार राजू रांचो की ने अपने कमेडी से दर्शकों को खूब ठहाका लगवाया। दर्शकों में हंसी मजाक का मौहाल काफी देर तक बना रहा। 5 जनवरी को एस. बी. सागर प्रजापति के संयोजन में कला रंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रातः 11 बजे से होगा जिसमें देश भर के सैंकड़ों जूनियर और सीनियर वर्ग के सैकड़ों कलाकार अपने कला रंग का जलवा बिखेरेंगे। इसमें सम्मानित अतिथि कलाकार के रूप में महाराष्ट्र से अंतर्राष्ट्रीय कलाकार प्रमोद कांबले जी, प्रयागराज से डा श्याम बिहारी अग्रवाल, रवींद्र कुशवाहा एवं दिल्ली से कला समीक्षक राकेश गोस्वामी आदि हस्तियों का आगमन होगा। इसके बाद घूमो अयोध्या, आपदा प्रबंधन तथा नाहिद कैफ के संयोजन में फिटनेश प्रो चैंपियनशिप आदि का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here