Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaहमारी पहली अध्यात्मिक गुरु होती है जो हमें सही मार्गदर्शन पर ले...

हमारी पहली अध्यात्मिक गुरु होती है जो हमें सही मार्गदर्शन पर ले जाने का मार्ग दिखाती है:महंत डॉ ममता शास्त्री

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या । मातृ दिवस मदर्स डे के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला वृद्धा आश्रम श्रवण कुंज मंदिर नया घाट अयोध्या में परिचर्चा व सम्मान समारोह आयोजित करके वह दो माताओं को मातृश्री सम्मान देकर धूमधाम से आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महंत डॉ ममता शास्त्री दर्शन भवन जानकी घाट व विशिष्ट अतिथि महंत रामेश्वरी दासी श्रवण कुंज मंदिर अयोध्या ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा संरक्षक डॉ जावेद अख्तर संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक राम बहल महामंत्री प्रतीक भज्जा कोषाध्यक्ष एकता टंडन नीलम श्रीवास्तव आरती शुक्ला ने अतिथियों का माल्यार्पण वह पटका बनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्रीमती अंजली सिंह माता ऋषि सिंह विजेता इंडियन आइडल तथा जिले की जानी-मानी कवित्री श्रीमती सुषमा वर्मा को मातोश्री सम्मान से सम्मानित किया जिसका स्वागत व अभिनंदन सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं पुरुषों ने तालियों की गड़गड़ाहट से किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत डॉ ममता शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि मां हमारी पहली अध्यात्मिक गुरु होती है जो हमें सही मार्गदर्शन पर ले जाने का मार्ग दिखाती है हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहते मां जगजननी है विशिष्ट अतिथि महंत रामेश्वरी दासी.ने कहा कि मां का आंचल अपनी संतान के लिए छोटा नहीं पड़ता मां का प्रेम अपनी संतान के लिए अटूट होता है ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि मां ममता की मूर्ति है मां की ममता अनमोल होती है जिसका कोई मूल्य तोड़ नहीं है वह दुनिया की सबसे कीमती और ताकतवर होती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने कहा कि मां का रिश्ता हुआ प्रेम अपने पुत्र के लिए गहरा वह अटूट होता है जिसका कर संतान कभी नहीं चुका सकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर जावेद अख्तर ने अपने संबोधन में कहां की मां अपने पुत्र के लिए किसी स्तर तक जा सकती है वह धन्य है कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली कवित्री श्रीमती उस्मा वर्मा कवित्री अर्चना द्विवेदी कवित्री सुनीता पाठक ने अपनी रचनाओं से लोगों काम मनमोहित कर दिया कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह राम बह ल उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी महिला सेना की अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन सरीन कोषाध्यक्ष एकता टंडन ऋषि सिंह के पिता राजेंद्र सिंह जी सचिव नीलम श्रीवास्तव सचिव मंजूर खान मीना अवस्थी बबीता यादव सुचिता बल्ला आरती शुक्ला मीना श्रीवास्तव आकांक्षा सिंह आशीष कौर शशि रावत अमित कुमार रामसुंदर मीना श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य व संचालन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने किया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम में आए हुए लोगों का अभिवादन ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य आरती शुक्ला ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular