Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeहमारा मुकाबला कांग्रेस से: अमित शाह

हमारा मुकाबला कांग्रेस से: अमित शाह

गुजरात में आप का खाता नहीं खुलेगा भाजपा ही सरकार बनाएगी

अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि गुजरात में भाजपा फिर सरकार बनाएगी। न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वह देशभर में संकट से जूझ रही है। इसका असर गुजरात में भी नजर आ रहा है।

शाह ने कहा- गुजरात के चुनाव परिणाम का इंतजार कीजिए। आपको आप का नाम जीतने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट में कहीं नहीं मिलेगा। शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और विकास के साथ बिना भेदभाव वाली नीतियों के दम पर भाजपा गुजरात में जीत दर्ज करेगी।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया। वहीं, शाम को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने-वाले ठासरा और आतरसुंबा में एक जनरैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दंगों की बात दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिन्दु-मुस्लिमों को लड़ाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया। दंगों से न हिन्दुओं का भला हुआ है न मुसलमानों का। इसलिए आप दोबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती न करें।

22 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आज दूध उत्पादन और आलू के उत्पादन में गुजरात नंबर 1 है। उन्होंने बताया कि आज के 20 से 25 वर्षीय युवाओं को पता भी नहीं होगा कि कभी इन गांवों में मात्र 5 से 7 घंटे ही बिजली आती थी। लेकिन आज सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है। दुनिया में सर्वाधिक विदेशी निवेश, सबसे अधिक उद्योगों का रजिस्ट्रेशन, सबसे लंबा रोड, सर्वाधिक सिंचाई की व्यवस्था, सबसे अधिक स्टार्ट अप, सबसे अधिक दूध और आलू का उत्पादन यह सब गुजरात में होता है।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ही थी, जिसने कोरोना काल में कई सराहनीय काम किए। राज्य में शौचालय योजना, जम्मू-कश्मीर में 370 की धारा हटाने का कीर्तिमान, युक्रेन युद्ध में विद्यार्थियों को स्वदेश लाने की बात सहित स्थानीय और राष्ट्रीय तमाम मुद्दों की बात करते हुए उन्होंने मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।

अपनी भाषा में शिक्षा से टेलेंट का इस्तेमाल होगा

इंटरव्यू में शाह ने मातृभाषा में शिक्षा देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि तकनीक, कानून और मेडिकल फील्ड की पढ़ाई मातृभाषा में कराने से देश के टेलेंट का इस्तेमाल हो सकेगा। उन्होंने कहा- मैं स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं कि वे भारत का असली इतिहास पढ़ें। वे उन जननायकों और साम्राज्यों के बारे में भी जानें, जिन्हें इतिहासकारों ने भुला दिया था।

गुजरात में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा। इसके लिए मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा, इसके लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौरान मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ जैसी सीटों पर वोटिंग होगी। 19 जिलों में होने वाली वोटिंग में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे।

पहले फेज वाली सबसे ज्यादा सीटों पर भाजपा का कब्जा

पहले फेज में गुजरात की कुल 89 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और बीटीपी के पास 2, एनसीपी के पास एक सीट है। वहीं, इन 87 में से दो सीटें रिक्त थीं। इस फेज में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें छह से सात सीटों पर आप का असर है। इनमें छह सीटें सूरत जिले की हैं। वहीं, एक सीट द्वारका की है।

20 दिन में बीजेपी ने 160 जनसभाएं और रैलियां कीं

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन जिलों में चार जनसभाओं को संबोधित किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भावनगर ने रोड शो किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मांडवी और गांधीधाम में प्रचार किया। इन क्षेत्रों में बीजेपी ने बीते 20 दिन में 160 से ज्यादा जनसभाएं, रैली और रोड शो किए हैं।

सीएम पद के दावेदार कौन-कौन?
अभी बीजेपी की ओर से भूपेन्द्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, आप ने इशुदान गढवी को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। पार्टी में भरत सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल सीएम की रेस में सबसे आगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular