हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

0
225

अवधनामा संवाददाता

कार्यक्रम में मौजूद रहे राज्यमंत्री सतीश शर्मा

बाराबंकी। विकासखंड पूरेडलई में “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव का शुभारम्भ खुटौली स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खाद्य एवं रसद विभाग के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश कुमार सिंह ‘मिंटू’ सहित चैयेरमैन जगदीश प्रसाद गुप्त द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया गया। निपुण भारत अभियांन के तहत वाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों को भाषा और गणित मे निपुण बनाने के उपायों को बताया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्ण मनोयोग से ब्लॉक को निपुण प्रदेश बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रत्नेश कुमार सिंह ‘मिंटू’ व चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्त ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति की शपथ दिलवायी। कार्यक्रम में डायट मेंटर लालचंद ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बुनियादी साक्षरता की रणनीति पर प्रकाश डाला। प्रभारी सीडीपीओ मंजू रानी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शिक्षकों के साथ समन्वय बनाने की बात कही। कार्यक्रम में सी.एम. फेलो मैडम डॉ.रुचि अवस्थी ने अपने वक्तव्य में पूरेडलई आकांक्षी ब्लॉक को सबसे पहले निपुण ब्लॉक बनाने की बात कही। विद्यालय में 80% उपस्थिति के लिए बच्चों एवम अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 3 तक प्रभावी शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ए.आर.पी. शोभा लाल मौर्या, संजय सोनी, निर्भय नारायण, संतोष गोस्वामी , तथा शिक्षक विजय प्रताप सिंह, बृजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, मान सिंह, जगदीश मिश्र, तेज नारायण जायसवाल, मोहब्बत अली, लवलेश सिंह, प्रमोद कुमार , चंद्रभान, मो शोएब, प्रमोद सिंह, कस्तूरबा वार्डन वीणा सिंह, देवेंद्र कुमार, पवन कुमार, आलोक राज तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here