अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर एक संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
बैठक मे जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्रवासी कार्यकर्ता जिले के दो दो मण्डल मे प्रवास करेंगे वहां पर संगठन द्वारा दिये गये 6 कार्यक्रमों को मण्डल मे प्रवास कर पूरा करेंगे। प्रवासी द्वारा मण्डल पदाधिकारी बैठक, शक्ति केन्द्र संयोजक व प्रभारी बैठक व बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और मण्डल के पदाधिकारियों का वेरिफिकेशन व डाटा अपडेट करेेंगे। प्रवासी द्वारा मण्डल मे आईटी व सोशल मिडिया का कार्य जो कार्यकर्ता देख रहे है उनके साथ बैठकर व्हाट्सएप्प ग्रुप जो बना है उसको भी अपडेट करके तेजी से सक्रिय करेंगे। और कहा कि अगर बूथ हमारा मजबूत होगा और पन्ना प्रमुख लगातार सक्रिय रहेंगे तो आने वाले आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव में हम रिकॉर्ड मजों से जीत का परचम लहरायेंगे। आजाद भारत मे पहली बार नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नारी शक्ति बिल लाकर मातृशक्ति को उनका अधिकार देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे गांव गरीब व किसानों का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।
बैठक मे आये हुये सभी मंचासीन पदाधिकारियों व कार्यकर्ता का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक मे मुख्यरुप से पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र नाथ पाठक, धर्मवीर तिवारी, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर पाण्डेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति अजीत रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शारदा खरवार, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार मौर्या, रमेश पटेल, अनिल सिंह गौतम, रंजना सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, कमलेश चौबे, गुडिया वर्मा, विशाल गुप्ता, राकेश मेहता, बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी व मण्डल प्रवासी मौजूद रहे।