कोरोना आपदाकाल में अवध रसोई की सेवा निरन्तर

0
43

Oudh kitchen service continued during the Corona disaster

अवधनामा संवाददाता

 भोजन प्रसाद , सेवाभाव से निरन्तर लगे हैं स्वयंसेवक 
अयोध्या। (Ayodhya) कोरोना आपदाकाल के इस भय,भ्रांति और निराशा से भरे  वातावरण में जब परिस्थितियां प्रतिकूल है, अपनी सामर्थ्य और आशा को छोड़ सभी दरवाजे बंद से लगते हैं  ऐसे समय जब कोई पूछता है भाईसाहब जलपान भोजन किया आपने तो वह अपना सा ही लगता है, और अपनों की आपदाकाल में सेवा माँ भारती के पुत्र होने के नाते हमारा दायित्व है इसी कर्तव्यबोध की सेवा भावना के साथ सेवा भारती अयोध्या महानगर के कार्यकर्ता, संघ के स्वयंसेवक आदि सभी ने लॉकडाउन की शुरुआत से ही रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित अवध रसोई में भोजन प्रसाद एवं जल अस्पतालों में अपने परिजनों का इलाज करा रहे परिजनों व जरूरतमंद परिवारों को दोपहर व रात्रि का भोजन समय पर पहुँच जाए इस कार्य मे निरन्तर लगे हुए हैं। सेवा भारती के महानगर मंत्री ने बताया इस पुण्यकार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रत्येक दिन भोजन की पैकिंग व वितरण में नगर सह कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बांटी गई है। रसोई में रामनाथ समय पर भोजन प्रसाद तैयार करते हैं कार्यकर्ता पैकिंग कर उन्हें समयानुसार स्टालों तक पहुचाते है। प्रतिदिन की आवश्यकता की समीक्षा व तैयारी में बालेन्द्र भूषण , राम बहादुर , प्रेमचन्द्र , प्रकाश आदि कर रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here