नई दिल्ली। पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बारे में पाकिस्तान की एक पूर्व राजदूत आबिदा हुसैन ने बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। पकिस्तानी राजदूत ने एक टीवी चैनल को बताया है कि अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से पकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ आर्थिक मदद लेते थे।
पूर्व राजदूत अबिदा ने कहा कि एक समय बिन लादेन पाकिस्तान के साथ-साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध था। बाद में जाकर उसने गलत रास्ता अख्तियार कर लिया। बता दें कि उनका यह बयान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य फारूख हबीब के आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था नवाज शरीफ ने देश में विदेशी फंडिंग को बढ़ावा दिया था और बेनजीर भुट्टो की सरकार गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ओसामा बिन लादेन से 75 करोड़ का फंड लिया था।
उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि कश्मीर में जिहाद को बढ़ावा देने के लिए पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ आतंकी बिन लादेन की शरण में जाते थे। नवाज़ शरीफ पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गया था जिसके बाद उन्हें साल 2017 में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। बेदखल होने के बाद वे ब्रिटेन चले गए थे और वहां अपना इलाज करवा रहे हैं।
पिछले सप्ताह तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सांसद फर्रुख हबीब ने बेनजीर भुट्टो द्वारा लिखी किताब का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था कि शरीफ ने बेनजीर भुट्टो सरकार को गिराने के लिए लादेन से एक करोड़ डॉलर लिए थे। उन्होंने कहा कि शरीफ की बेटी मरियम नवाज को यह जरूर किताब पढ़नी चाहिए। बीते सप्ताह तहरीक ए इन्साफ पार्टी के सांसत ने कहा था कि पृष्ठ संख्या 201 पर लिखा है कि उनके पिता नवाज शरीफ ने देश में विदेशी धन की नींव रखी और ओसामा बिन लादेन से मिले एक करोड़ डॉलर का इस्तेमाल बेनजीर भुट्टो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए इसका इस्तेमाल भी किया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए