पीएचसी दैलवारा पर लगाया ओआरएस व जिंक कॉर्नर

0
26

ललितपुर। रैकिट इंडिया व जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक जखौरा की ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कैंपेनिंग की जा रही है जिसके तहत जीरो से 6 वर्ष के बच्चों को डायरिया नामक जानलेवा बीमारी से बचने हेतु दस्तों के दौरान ओआरएस वा जिंक के सेवन की सलाह दी जाए दी जाती रही है। इसी क्रम में जागरण पहल द्वारा जखौरा क्षेत्र में 10 स्थान को चिन्हित कर वहां ओआरएस व जिंक की सहज उपलब्धता बनाए रखने के लिए ओआरएस व जिंक कॉर्नर इंस्टॉल किया जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दैलवारा में भी ओआरएस व जिंक कॉर्नर इंस्टॉल किया गया। कार्यक्रम में डा.गंगाराम ने बताया कि डायरिया के समय बच्चों को ओआरएस का घोल व जिंक टेबलेट देने से बच्चों पर डायरिया का जानलेवा हमला टल जाता है और बच्चे का इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहता है। आप जनमानस के लिए ये ओआरएस व जिंक कॉर्नर बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में डा.गंगाराम, फार्मासिस्ट हर्षित सिंह, एएनएम निशा साहू, एमएचसी लाड़कुंवर, वार्ड बॉय मोहरसिंह, स्वीपर अनिल एवं डा.धनंजय, जीडी मनीषा उपस्थित रहे। संचालन डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम समन्वयक गौरव जैन ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here