जिला महिला चिकित्सालय के अभाव में हुआ अनाथ

0
92

 

 

अवधनामा संवाददाता

 
जब तक महिला चिकित्सक की नियुक्ति ना हो तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाए
ललितपुर। बुु.वि.सेना की आवाश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर के महिला चिकित्सालय के साथ साथ जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के मरीजों के लिए प्रसव सामान्य सिजेरियन के लिए आते हैं लेकिन ये अजूबा है कि जिला मुख्यालय पर स्थित जनपद का एक मात्र महिला चिकित्सालय मैं महिला गायनोकोलाजिस्ट को भी तबादला होने पर रिलीव कर दिया गया है सिजेरियन डिलीवरी के केस झांसी मेडिकल कॉलेज को किए जा रहे है क्योंकि महिला अस्पताल में एक भी गायनोकोलॉजिस्ट चिकित्सक नही है ललितपुर का दुर्भाग्य जो भी हो लेकिन बु.बि.सेना शासन के स्वास्थ्य महानिदेशाक से मांग  करती है की प्रसूता महिलाओं के साथ सर्वोच्चहितों को ध्यान में रखकर तत्काल प्राइवेट चिकित्सक की नियुक्ति की जाए नही तो इन चिकित्सक को रोका जाए अन्यथा बु. वि. सेना को प्रशासन विभाग का घेराव व आंदोलन करने के लिए बाध्य  होगी! बैठक में राजमल बरया, महेंद्र अग्निहोत्री, राजेंद्र गुप्ता, सुरेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, कदीर खान, प्रदीप पंडित, लक्ष्मी नारायण, नंदराम कुशवाहा, रवि झा, रवि रैकवार, संजय जैन, अंकुर सिंघई, संजीव नायक, टिंकू सोनी, गुडडू बुन्देला, पुष्पेन्द्र राजा, खुशाल बरार, गौरव विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here