ओरायन इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्नैक टटर्ल चिप्स के लिए पलक तिवारी को बनाया ब्राण्ड अम्बेसडर

0
385

नई दिल्ली। जानी-मानी दक्षिण कोरियाई स्नैक कंपनी ओरायन इंडिया ने भारत में अपने साॅल्टी प्रोडक्ट लाईन, टटर्ल चिप्स के लिए बाॅलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी को ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। लोकप्रिय कोरियन स्नैक टटर्ल चिप्स को चार गुना क्रंच के लिए जाना जाता है, इसकी अनूठी चार परतों वाली शेप टरटाॅइज़ के शैल की तरह दिखती है।
अब से पलक तिवारी ब्राण्ड का नया चेहरा होंगी और टटर्ल चिप्स के स्पाइसी डेविल फ्लेवर को दशार्ने वाले नए विज्ञापन में नज़र आएंगी। पलक का व्यक्तित्व टटर्ल चिप्स के क्रंच और फ्लेवर से मैच करता है, ऐसे में वे ब्राण्ड के लिए परफेक्ट चुनाव हैं।
सौरभ सेठ, सीईओ, ओरायन इंडिया ने इस साझेदारी पर उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हाल ही के वषोंर् में उपभोक्ताओं की पसंद में काफी बदलाव आया है, वे स्नैकिंग कैटेगरी में इंटरनेशनल टेस्ट, नए और स्पाइसी फ्लेवसर् को पसंद करने लगे हैं। भारत के युवाओं में बोल्ड विकल्पों की ओर झुकाव बढ़ा है, उनकी पसंद को ध्यान मंे रखते हुए ब्राण्ड भी नए प्रोडक्ट्स ला रहे हैं। हमारी टटर्ल चिप्स के स्पाइसी डेविल वेरिएन्ट ने अपने कोरियन स्पाइसी स्वाद के साथ भारतीय चिप्स माकेर्ट में खास जगह बना ली है। आज बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस वेरिएन्ट को पसंद कर रहे हैं। इसी तरह मैक्सिन लाईम फ्लेवर भी लोगांे का पसंदीदा इंटरनेशनल फ्लेवर बन गया है। प्रोडक्ट में खुद ओरायन के गुण हैं जो चार परतों पर कोनर् से बने स्नैक्स के साथ बेहतरीन क्रंच का अनुभव प्रदान करते हैं।
हमने बाज़ार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का लख्य रखा है ऐसे में पलक तिवारी को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर बनाते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है; हमारा यह कदम भारतीय युवाओं को ब्राण्ड की ओर लुभाने में कारगर होगा। पलक का व्यक्तित्व और उनका आकषर्ण टटर्ल चिप्स से मेल खाता है, खासतौर पर स्पाइसी डेविल फ्लेवर का स्पाइसी ट्विस्ट रोज़मरार् में स्नैकिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ब्राण्ड की पहुंच और विज़िबिलिटी बढ़ने में कारगर होगी और ब्राण्ड को बड़ी संख्या में जनरेशन ए, जनरेशन ज़ी और मिलेनियल्स के साथ जोड़ेगी।श्
इस साझेदारी को लेकर उत्सुक पलक तिवारी ने कहा, ‘‘ओरायन के टटर्ल चिप्स के साथ साझेदारी करते हुए मुझे बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। टटर्ल चिप्स के स्पाइसी डेविल फ्लेवर के लिए विज्ञापन में काम करना मज़ेदार अनुभव रहा। यह विज्ञापन ब्राण्ड के विचित्र गुणों को खूबसूरती से दशर्कों के समक्ष प्रस्तुत करता है।’’
राजे सुनीत जैन, सीनियर कैटेगरी माकेर्टिंग लीड, ओरायन इंडिया ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के माध्यम से हम भारत में अपने 4 परतों वाले पेटेंट स्नैक्स टटर्ल चिप्स के बारे में जागरुकता बढाना चाहते हैं। पलक की आॅन-स्क्रीन मौजूदगी, उनका आकषर्क व्यक्तित्व और विश्वसनीयता निश्चित रूप से ब्राण्ड को युवाआंे के साथ जोड़ने में कारगर होगी। हमें उम्मीद है कि हमारा यह नया विज्ञापन हमारे चिप्स के स्पाइसी और क्रंची नेचर पर रोशनी डालेगा और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लुभाने में कामयाब होगा।’’
ओरायन द्वारा पेश किया गया टटर्ल चिप्स चार गुना क्रंच के साथ स्नैकिंग का शानदार अनुभव देता है। हम पांच वैजिटेरियन फ्लेवर पेश करते हैंः स्पाइसी डेविल, मसाला, साॅर क्रीम एण्ड अनियन, मैक्सिन लाईम और टैंगी टमेटो।
इस कैंपेन को आज से देश भर के मल्टीमीडिया प्लेटफाॅम्सर् जैसे डिजिटल फिल्म, प्रिंट, रेडियो, आउटडोर के माध्यम से सभी प्रमुख बाज़ारों में प्रसारित किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here