Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurविज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रत्येक विद्यालय से पांच बाल वैज्ञानिकों के चयन का लक्ष्य

जनपद हमीरपुर के विकास खंड सुमेरपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञान विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य इंस्पायर अवार्ड 2025-26 के अंतर्गत विद्यार्थियों के नामांकन एवं विज्ञान गतिविधियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना था।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विद्यालयों से पांच-पांच बाल वैज्ञानिकों का ऑनलाइन नामांकन कराएं। आयोजन को प्रभावी बनाने हेतु पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला चलाई गई। इसमें प्रतिभागियों को डायरी, पेन, फोल्डर भी प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम के अंत में सभी को भोजन की व्यवस्था भी की गई।

कार्यशाला का नेतृत्व मेटर शिक्षक (विज्ञान) एवं एआरपी अकबर अली ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को इंस्पायर अवार्ड योजना, आविष्कार अभियान, विज्ञान मेला, शैक्षिक भ्रमण, मॉडल निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पाठ योजना निर्माण, कार्यपुस्तिका एवं संदर्शिका से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। सभी विज्ञान शिक्षकों को अपने विद्यालय में चयनित बच्चों को बाल वैज्ञानिक के रूप में तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर प्रभाकर सिंह तोमर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, और उनका कार्य केवल ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाना भी है।

इस अवसर पर सीडब्लूसी अध्यक्ष विभा भारती, सीडब्लूसीएन समन्वयक सफवान अहमद, जन साहस जिला समन्वयक सुशील बक्शी सहित विकासखंड सुमेरपुर के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular