शुआट्स के होम साइंस विभाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के इथिलिण्ड कॉलेज आफ होम साइंस द्वारा इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कॉलेज की डीन प्रो0 डा. रानू प्रसाद ने बताया कि वृक्षारोपण में शीशम, आंवला, नींबू, अमरूद इत्यादि पौधों को कॉलेज परिसर में रोपण  किया गया। कार्यक्रम में प्रो. वरजीनिया पौल, डा. अंशु, डा. नीरू बाला, डा. रीतु पी. दूबे, डा. निशा चाको, डा. अंजली माथुर, डा. मंजू महानन्दा, डा. एकता शर्मा, डा. संघमित्रा महापात्रा, डा. नरगिस फातिमा, डा. अल्का गुप्ता, डा. अनीशा वर्मा, डा. नीलम मित्रा एवं कोमल द्विवेदी के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेन्ट प्रतिमा श्रीवास्तव, सेक्रेटरी श्रीमती रेखा खरे एवं ट्रेजरार रूबी केसरवानी आदि ने भी सक्रिय प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती रतना जायसवाल, सरिता खुराना, ज्योति श्रीवास्तव एवं सुमन अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग दिया।

अंग्रेजी विभाग, शुआट्स, में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

हमारे राष्ट्र की गौरवशाली पचहत्तरवीं वर्षगांठ मनाने के लिए, अंग्रेजी विभाग, शुआट्स, ने बुधवार, 10 अगस्त 2022 को परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया।
उद्घाटन सत्र दीपक रैनसम द्वारा एक प्रारंभिक प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे.एन. मिश्रा, डीन, प्रबंधन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय, ने छात्रों को अच्छे इंसान और आदर्श नागरिक बनने की कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ शिखा चटर्जी ने एक विशेष देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और  दीपक रैनसम ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपनी कविता पढ़ी।

सुबह के सत्र में निबंध-लेखन और कविता लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। दोपहर के सत्र में भाषण व देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं में अभय साहिल पॉल, आकृति कुमारी, प्रवा दास, शामरोज अबरार शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मैरियन मैथ्यू ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। डॉ आशीष एलेक्जेंडर, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ हीरा बोस, डॉ अप्सरा स्टेनली, डॉ शिवानी एस वर्मा, डॉ इम्मानुवेल प्रेम कुमार, डॉ शिखा चटर्जी, श्रीमती एमी जी पॉल भी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here