सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर एवं उद्धारक एंटरप्राइजेज द्वारा नगर पालिका सभागार में SVPS मेंबर्स, स्वच्छता सारथी क्लब एवं सफाई मित्रो तथा सफाई नायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव ने किया किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव द्वारा सफाई मित्रो को स्वच्छता से जुड़े हुए सभी आयामों से परिचित कराया गया।
अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे लिए कूड़े का पृथक्कीकरण करना कितना महत्वपूर्ण है, सभी सफाई नायकों का यह दायित्व है कि लोगों जमीनी स्तर पर गीले व सूखे कचरे के विषय में जानकारी दें।
उद्धारक इंटरप्राइजेज के मास्टर ट्रेनर आदित्य शुक्ला द्वारा इस पूरे आयोजन को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में डीपीएम सिद्धार्थनगर मनीष त्रिपाठी, सभी सभासद गण एवं उद्धारक एंटर प्राइजेज से प्रखर मिश्रा, शक्ति मिश्रा आदि मौजूद रहे।





