उमरे में संरक्षा सेमीनार का आयोजन

0
144

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :   भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा प्रदान करने के लिये प्रयागराज मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर  प्रयत्नशील हैं
सुचारू रूप से एवं दुर्घटना रहित  रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न संरक्षा सेमिनारों का आयोजन किया जाता है| आज दिनांक 11.08.2022.को “बहुउद्देशीय मंडल  संस्थान परिचालन उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज” में संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा-कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे परिचालन-विभाग के 20 प्रशिक्षुओं को शटिंग के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों,   जैसे -गेट का बचाव, प्रोटेक्शन, आल राइट सिग्नल , रोल डाउन से बचाव के बारे में संरक्षा- कार्यशाला (सेमिनार) का आयोजन किया गया.  जिसमें मुख्य संरक्षा सलाकार  चन्द्रिका प्रसाद ने विशेष प्रशिक्षण दिया . इस अवसर पर,संस्थान के प्रधानाचार्य/ मुख्य अनुदेशक  नन्द लाल तथा अनुदेशक राम बिहारी वर्मा भी सम्मिलित हुएल

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here