अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस दिवस पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष में खुली दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग मीटर दौड़ में युगांक चौधरी व अभिषेक पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एबीवीपी के स्थापना दिवस पर चल रहे राष्ट्रीय छात्र दिवस के अन्तर्गत गांधी पार्क के डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में 400 मीटर व 500 मीटर की एक खुली दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभाविप मेरठ प्रांत के प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई, तब से आज तक यह छात्र हित व राष्ट्र हित के ध्येय को लेकर काम करती आ रही है और निरंतर युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार कर रही है। रनिंग कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप व दीपक शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनसे खेल जगत में भारत का नाम रोशन करने की अपील की गई। 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर युगांक चौधरी, द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार उर्फ बादशाह, तृतीय स्थान पर अभिनव शर्मा रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक पाल, द्वितीय स्थान पर विकिन व तृतीय स्थान पर सागर यादव रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मैडल व सर्टिफेक्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आशु गुर्जर, अमित चौधरी, प्रथम वत्स, अभय चौहान, बंटी धीमान, ऋषभ त्यागी, विपिन, पंकज, चरण व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।