कारगिल शहीदों की स्मृति में दीपदान व पौधरोपण का हुआ आयोजन-

0
146

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya) कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा शहीद स्मारक पार्क, कसया में कारगिल शहीदों की स्मृति में दीप दान एवं श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) कसया के परिसर में पौधरोपण किया गया। दीपदान के अंतर्गत पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को दो मिनट की भाव भीनी मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समारोप किया गया। इस दौरान कारगिल शहीद अमर रहें व भारत माता के जय घोष से पार्क गुंजायमान हो उठा। शहीद स्मारक पार्क के अतिरिक्त नगर स्थित गाँधी जी, अमिय त्रिपाठी जी, चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर भी दीपदान किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय निवासी पत्रकार गोपाल गुप्ता की सुपुत्री एनसीसी की होनहार कैडेट अपूर्वा द्वारा अमर शहीदों पर अपनी स्वरचित रचना प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार कसया मांधाता प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 नित्यानंद श्रीवास्तव, संचालन वेद प्रकाश मिश्र, अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 गौरव तिवारी व आभार इन्द्र मिश्र द्वारा किया गया।
इस सुअवसर पर राम आशीष शुक्ल, नागेंद्र तिवारी, राजेश शुक्ल, अविनाश शुक्ल, डॉ0 संदीप विश्वकर्मा, अमर चंद जायसवाल, आशुतोष मिश्र, अशोक जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजेन्द्र विश्वकर्मा, मिथलेश शर्मा, जय सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, आनंद मालवीय, कृष्णा मिश्र, डॉ निगम मौर्य, ओम प्रकाश जायसवाल, डॉ0 अनिल सोनी, अशोक गुप्त नवीन, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश गुप्त नानक, राम समुझ, रविन्द्र गुप्त, ममता कश्यप, राजन जायसवाल, बजरंगी जी, सागरजी, तानुजजी, नितेशजी, पवन शर्मा, आफताब आलम, मो0 असलम, विश्वनाथ गुप्त, डॉ0 मुकेश दुबे, महेश कर्णधार, अम्बिकेश त्रिपाठी, रंजीत राय, संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र सहित अधिकांश राष्ट्रप्रेमी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here