अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आईसीएआर नई दिल्ली के 94 वां स्थापना दिवस तथा किसान सम्मान समारोह में स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल एवं उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ संजय सिंह ने कार्यक्रम में संयुक्त रूप से प्रतिभाग करते हुए किसानों को मोटे अनाज, प्राकृतिक खेती, देशी गो पालन एवं उनके उत्पादों दूध, गो मुत्र, गोबर आदि के प्रयोग को बढ़ावा, फलदार वृक्षों का रोपण, औषधीय पौधों का रोपण आदि पर चर्चा की । किसान उत्पादक संगठन का गठन एवं उनके क्रिया कलापों पर चर्चा की गई द्य प्राकृतिक खेती की संभावनाओं तथा उनके भविष्य पर जनपद के प्रगतिशील किसानों एवं अतिथियों द्वारा चर्चा की गई द्य इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रो० धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आईसीएआर के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर प्रातरू 10ः30 बजे माव केंद्रीय कृषि मंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण केन्द्र के प्रशिक्षण सभागार में दोगुनी आय वाले कृषकों व उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया । केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के कृषि वैज्ञानिकों एवं किसानो के योगदान की प्रशंसा की द्य उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिये किए जा रहे प्रयत्नो को भी सराहा स महानिदेशक उपकार ने कृषि में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया । उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर संबंधित योजनाओं से भी अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल घनश्याम पटेल ने कृषि के व्यावसायीकरण की बात पर जोर दिया उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जो कृषि आधारित उद्योग पर केंद्रित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि व्यावसायिक कृषि के माध्यम से हम देश की अर्थव्यवस्था में अपनी हिस्सेदारी कर सकते हैं ।