Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeडिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन

बांसी।स्थानीय चौराहा स्थित डॉ दशरथ चौधरी कॉलेज आफ फार्मेसी में सोमवार को थाना शिवनगर डिंडई पुलिस द्वारा साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्व पर प्रकाश डालने के अतिरिक्त अध्यापकों एवं स्टाफ को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी शशांक सिंह के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान के तहत  उ0नि0 शिवनारायण यादव, आरक्षी राहुल यादव, म0आ0 पारुल, द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यशाला में पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स के कार्यो जैसे साइबर क्राइम, व भ्रामक जानकारी की पहचान करना,अफवाहों को रोकना, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले फेंक न्यूज़ को शेयर न करने की जानकारी से अपडेट किया गया। इस दौरान पुलिस ने  गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरूकता हेतु Cyber Dost नाम से संचालित किए जा रहे X(ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट @UPPolice, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 आदि के बारे में भी  जानकारी दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular