अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड इंडिया (इफ्को) के तत्वावधान में नैनो यूरिया तरल आधारित विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी पल्हनी ब्लाक सभागार में आज सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आजमगढ़ व जिला मंत्री डॉ0 शैलेन्द्र नाथ यादव मौजूद रहे।
किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आजमगढ़ व जिला मंत्री डॉ0 शैलेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि नैनो यूरिया नैनो तकनीकी पर आधारित एक अनूठा उर्वरक है जो कि विश्व में पहली बार विकसित किया गया है तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। फसल की क्रांति का अवस्थाओं पर नैनो यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है, जिससे उत्पादन वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल पत्तियों पर छिड़काव के रूप में होता है और यह सामान्य दानेदार यूरिया की तरह जमीन में जाकर मिट्टी को भी दूषित नहीं करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी नीलिमा गुप्ता व संचालन इफ्को फील्ड मैनेजर डा0 विनोद कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त सहकारिता अबुल हसन, जिला सहकारी बैंक के सचिव विजय बहादुर राव, एडीओ कापरेटिव अंशुमान यादव, एडीओ एग्रीकल्चर यमुना सिंह, एडीओ पीपी खरे, एडीओ स्टेटिक दयाराम सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।