मेला गुघाल परिसर में दंगल का आयोजन

0
167

 

अवधनामा संवाददाता

विभिन्न राज्यांे से आये पहलवानों ने दिखाया दमखम

सहारनपुर। मेला गुघाल परिसर में एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया, जिसमंे विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने कुश्ती कर अपने शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। जिसमें मेला गुघाल परिसर के चौक फव्वारे के समीप मैदान पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पार्षद मन्सूर बदर व चौकी इंचार्ज भैरव मंदिर राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। दंगल में जिला सहारानपुर, उत्तराखंड व हरियाणा के पहलवानों ने एक से बढ़कर एक कुश्ती खेल कर लोगो का दिल जीत लिया। इस मौके पर पार्षद मन्सूर बदर ने लोगो से अपील की की ऐसे आयोजन की आज के माहौल में बहुत जरूरत है। नशे की लत ने आज के युवाओं का जिस्म खराब किया हुआ है और दंगल कुश्ती हमारे पुराने भारतीय खेल है। हमें इन खेलों को बढ़ावा देना होगा और ऐसे पहलवान बनाने होंगे जो हमे खेलो में पदक दिलायें। पार्षद मन्सूर बदर ने बताया कि उनके दादा महमूद हसन भी अखाड़ा मुश्ताक के खलीफा रहे है। राहुल शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हमे प्रत्येक घर से एक पहलवान बनाना होगा, क्योंकि अगर देश का युवा स्वस्थ होगा, तो देश भी स्वस्थ होगा। दंगल में जुनैद पहलवान, इन्सार पहलवान, अंकित पहलवान, साहिल पहलवान, भूरा पहलवान जलालाबादी, दीपक पहलवान आदि ने एक से बढ़कर एक कुश्ती खेली। इस मौके पर दंगल के आयोजक खलीफा इसरार सोलर, हारून पहलवान, खलीफा बिलाल, खलीफा यामीन, इकराम पहलवान, खलीफा मन्नान, खलीफा मसरूर, वार्ड 49 के पार्षद सईद सिद्दीकी, इमरान मंत्री, सय्यद इरफान, फूल चोधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here