ललितपुर। जिलाधिकारी सभागार में अध्यक्ष/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बालश्रम, यौन शोषण, पलायन, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बाल संरक्षण सेवायें पूर्व नाम समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एक अत्यन्त संवेदनशील समिति है, जिसके अन्तर्गत त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जा चुका हैं जिसमें 06 ब्लॉक स्तर एवं 415 ग्राम पंचायत स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों का गठन किया जा चुका है। बैठक में अध्यक्ष द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में समस्त विभागों को एकजुट होकर कार्य करने हेतु कहा गया। साथ ही जनपद में होने वाले बाल विवाह को रोके जाने हेतु सभी विभागों को प्रभावी कदम उठाकर विषेश कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य सचिव, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति द्वारा बैंठक के एजेण्डा बिन्दु के अनुसार बैठक का विस्तृत रूप से संचालन किया गया। बताया गया कि समिति यह सुनिश्चित करेगी कि बाल श्रम, बाल यौन षोशण, पलायन, ट्रेफकिंग अथवा किसी प्रकार की बच्चों के साथ क्रूरता जैसा व्यवहार न हो। उक्त बिन्दुओं पर किसी भी घटना के संज्ञान में आने पर समस्त तथ्यों का संकलन करते हुये सम्बन्धित थानों की विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड को तत्काल कार्यवाही हेतु सूचित करेगी। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, रेलवे एवं शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में सजगता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये कि सभी विभाग एजेण्डा बिन्दु के अनुसार अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे एवं बाल संरक्षण के हित में विशेष सहयोग प्रदान करें। बैठक के अन्त में अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के वार्शिक कलैण्डर का विमोचन किया गया। इस दौरान सीडीओ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, वन स्टॉप सेन्टर, चाइल्डलाईन, जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन बात्सल्य की बैठक का आयोजन
Also read