पुरुष नसबन्दी हेतु विशाल शिविर का आयोजन

0
110

 अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट . हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र एवं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर मे दिनांक 16 नवम्बर को एन०एस०व्ही० विधी द्वारा पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बभनी के पांच, म्योरपुर के तीन और दुद्वी के दो पुरुषों सहित कुल दस पुरुषों का एन०एस०व्ही० विधी द्वारा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश एंव उतरांखण्ड के एन०एस०व्ही० प्रशिक्षक डॉ० एन०एस० दसीला एंव आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क के डॉ० डी०पी० सक्सेना तथा संजय रुंथला की टीम द्वारा सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया ।
शल्य चिकित्सा शिविर के विशिष्ट अतिथि हिण्डालको अस्पताल, रेणुकूट के सी०एम०ओ० डॉ० भास्कर दत्ता ने सभी लाभार्थीयों को एन०एस०व्ही० विधी द्वारा पुरुष नसबन्दी कराने के लिए बधाई दी तथा इसके फायदे के बारे में जानकारी दी ।
म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ० राजन सिंह के द्वारा लाभार्थीयों को सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने बताया कि इस वर्ष बीस पुरूषों का बंध्याकरण बिना चीरा, बिना टांका से आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर में सफलता पूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि  यह एक अत्यंत सरल एवं प्रभावी विधी हैं और भविष्य में अधिक से अधिक पुरूषों को ऑपरेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए जिससे यह राष्ट्रीय मिशन सफल हो सके।
शल्य चिकित्सा शिविर के समापन पर ग्रामीण विकास विभाग के अनुनय कुमार ने सभी चिकित्सकों, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ताओं तथा चिकित्सा कर्मीयों का आभार व्यकत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० ए०के० श्रीवास्तव, अजहर इमाम, अनूप कुमार, अजय कुमार यादव, चन्द्रपाल, लालकेश, कृष्ण कुमार, मंगला प्रसाद तथा रामनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here