अवधनामा संवाददाता
लाभार्थियों को हुआ निशुल्क खाद्यान्न वितरण
ललितपुर (Lalitpur)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त झांसी अजय शंकर पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने तालबेहट क्षेत्र पहुंचकर थानागांव एवं खांदी में उचित दर दुकान पर जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किये जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किये गए थे, जिसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में सघन अभियान चलाया गया, व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं। कार्यक्रम के आयेाजन हेतु जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई स्टैण्डी/बैनर व बैग का वितरण करा दिया गया था, साथ ही दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्री जी के संवाद का प्रसारण दिखाये जाने के लिए टेलीविजन भी लगाई गई थी। आयोजन के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोग की तैयारियों की निगरानी हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही विगत दिवस मण्डलायुक्त ने स्वयं समीक्षा बैठक कर आयोजन की तैयारियों को जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उक्त के क्रम में आज मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में थानागांव एवं ग्राम खांदी में प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण कराया, मौके पर लाभार्थियों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया, जिसे उचित दर दुकान पर स्थापित टेलीविजन के माध्यम से लाभार्थियों को दिखा गया। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत लाभार्थियों को सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए बैग में खाद्यान्न का वितरण कराया। मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना व सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार कोविड से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए अनेक सकारात्मक कदम उठा रही है, जैसे कोविड से अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक सहायता, लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी उनको दिये गए थैलों को संभालकर रखें और अगली बार भी इन्हीं थैलों में खाद्यान्न लें। मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कोटेदार कोटे पर दर्ज सभी लाभार्थियों को खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण करें, वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली या अन्य कोई शिकायत मिलती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उप जिलाधिकारी तालबेहट अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहर के सभी वार्डो में हुआ खाद्यान्न वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत शहर के सभी वार्डों में लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया। इसी क्रम में वार्ड संख्या 26 में कोटेदार संजय कटारे की दुकान पर खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पार्षद अनुराग जैन शैलू, अजय जैन साइकिल, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शिवम अग्निहोत्री के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में तेरा में मनाया अन्न वितरण महोत्सव
प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना के अंतर्गत ग्राम तेरा ब्लॉक बिरधा में सरकारी राशन की दुकान पर गरीब परिवारों को सेक्टर प्रभारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पटैरिया की उपस्थिति में अन्न वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे गरीब व्यक्तियों को निशुल्क अन्न वितरित किया गया।इसके बारे में ग्रामवासियो से जानकारी ली कि सभी को खाद्यान्न मिला कि नही। जिस पर संतुष्टि मिली। उन्होंने कहा कि लाभार्थी किसी भी प्रकार की हिचक न करे। यदि राशन में किसी भी प्रकार गड़बड़ी होती है तो तुरन्त इसकी जानकारी दे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पटैरिया, संकुल प्रभारी आशीष मिश्रा, अनूप सैनी, शरीफ खान, अक्षय किलेदार, ममता सोनी, भगवत सिंह बैस, अरविंद सिंह, सुनीता, कमल कुंवर, मूलचंद हरवाई, सरोज एवं राशन की दुकान की संचालन समिति आदि उपस्थित रहे।