Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeLucknowसम्मानजनक देखभाल और परामर्श एवं यौन संचारित संक्रमण पर एक दिवसीय कार्यशाला...

सम्मानजनक देखभाल और परामर्श एवं यौन संचारित संक्रमण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (लखनऊ/ब्यूरो)वात्सल्य संस्था द्वारा एच.सी.एल. फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रहे आओ बातें करें परियोजना के अंतर्गत सम्मानजनक देखभाल और परामर्श एवं यौन संचारित संक्रमण पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल द रेग्नैन्ट, निराला नगर, लखनऊ मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सोमनाथ सिंह (अधीक्षक UCHC अलीगंज), डॉ गौरव पाण्डेय, डॉ नीरज, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ वहाज खान, डॉ शिप्रा यादव (HEO- UCHC एन के रोड), श्रीमती शालिनी चौधरी (HEO- UCHC अलीगंज), श्री मनोज कुमार (HEO- UCHC इन्दिरानगर) द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । डॉ सोमनाथ सिंह ने बताया कि ANM, आशा, आंगनबाड़ी और स्टाफ नर्स को इस कार्यशाला से अपने कार्यों की पुनरावृत्ति करने का अवसर मिलेगा और साथ ही नयी जानकारी से कौशलों के निर्माण में सहयोग भी मिलेगा । कार्यक्रम में आच्छादित स्लम समुदाय में कार्यरत ANM, आशा, आंगनबाड़ी और संबंधित UCHC & UPHC की स्टाफ नर्स की सम्मानजनक देखभाल और परामर्श एवं यौन संचारित संक्रमण पर विषय विशेषज्ञों द्वारा क्षमता वर्धन निर्माण कराया गया । इस कार्यशाला में वात्सल्य की मुख्य कार्यकारी डॉ नीलम सिंह ने बताया कि सम्मानजनक देखभाल सेवप्रदाता का कर्तव्य और सेवार्थी का अधिकार है । परियोजना समन्वयक राहुल सिंह ने बताया कि सम्मानजनक देखभाल और परामर्श प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए कुंजी है , जिससे वे सेवार्थियों को सेवाओं के बारे में अधिक संतुष्ट कर सकेंगे। इस दौरान वात्सल्य से डॉ अंकित, तूलिका, स्तुति, चंद्रभूषण, सना, विजय, सारिका और दुर्गेश जी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular