मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0
242

अवधनामा संवाददाता

अहिरोरी/हरदोई। सामु०स्वा०केन्द्र अहिरोरी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०रोहताश कुमार के निर्देशन में विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , जिस शिविर में कुल 104 मरीज देखे गये एंव मानसिक रोग सम्बन्धित औषधियां वितरित की गयी, तथा शिविर में उपलब्ध आशाओं एंव आये हुये समस्त जन मानस को मानसिक रोगो से बचाव एंव उपचार के सबंन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया, शिविर में आये हुय समस्त जनमानस को जलपान की व्यवस्था की गयी । उक्त शिविर का उद्घाटन डा० मनोज कुमार सिंह अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र अहिरोरी के द्वारा किया गया । जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा०जय प्रताप सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ श्रीमती अंशू सूरी, साईक्रेटिक शोशल वर्कर श्री विकास गुप्ता निरीक्षण एंव मुल्याकन अधिकारी श्री संजय कुमार वर्मा, कम्युनिटी नर्स श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सी०आर०ए० श्री बरूण कुमार वार्ड असिस्टेन्ट आशा एंव ए०एन०एम० एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here