अवधनामा संवाददाता
बांदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार ‘विधिक जागरुकता के माध्यम से नागरिकों के सशक्तीकरण एवं हक हमारा भी तो है- के लिए चलाये जा रहे विशेष महाअभियान के अन्तर्गत आज जनपद की सभी तहसीलों में एवं कारागार बाँदा मे मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कारागार बाँदा में विशाल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्री शिव कुमार मिश्रा अधिवक्ता, श्री अनुराग तिवारी सहायक लीगल डिफेन्स काउन्सिल एवं पराविधिक स्वयं सेवक श्री अरशद खॉन, श्री सैयद खुर्शीद अनवर, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्री नदीम अहमद, श्री मुसाब अहमद द्वारा नागरिकों के मौालिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही कारागार बांदा में बन्दियों से सम्बन्धित सूचनाएं संकलित की गयी।आगामी 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक लघु आपराधिक वादों हेतु विशेष लोक अदालत व 12 सितम्बर ई. को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी किया जा रहा है। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा जनपद में एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया । यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीडी गुप्ता द्वारा दी गयी।