जल संरक्षण व संवद्र्धन पर जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0
45

 

Organized awareness seminar on water conservation and promotion

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर(Lalitpur)। भूजल सप्ताह कार्यक्रम अन्तर्गत अटल भूजल योजना के तहत विकास खण्ड तालबेहट के चयनित ग्राम पंचायत कन्धारी खुर्द एवं कन्धारी कलां में जल संरक्षण व सम्बर्धन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी मे प्रमुख रूप से सहायक अभियंता, भूगर्भ जल विभाग वीरेन्द्र वीर पाठक, आई.ई.सी. एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय व ग्राम प्रधान कन्धारी खुर्द श्रीदेवी सिंह रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई/ नोडल अधिकारी आकाश दीप द्वारा किया गया सहयोजन नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट एवं कामनवेल्थ का रहा। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने भूजल सप्ताह पर चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों पर भूजल की मात्रा व गुणवत्ता के संरक्षण की आवश्यकता है। इसके लिए भूजल के दोहन की सीमा, वर्तमान जलभरों को रिचार्ज करना, खारा जल प्रवेश, प्रदूषित सीवेज और औद्योगिक कचरों द्वारा हो रहे प्रदूषित जल को रोकने की आवश्यकता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां कृषि के लिए जल का निष्कासन अत्यधिक मात्रा में होता है। वहां ऐसी फसलें उगाई जानी चाहिए जो मिट्टी की गुणवत्ता और भौगोलिक क्षेत्र के अनुकूल हों जिससे भूजल के अत्यधिक दोहन को सीमित किया जा सके। इसी क्रम में आई.ई.सी. एक्सपर्ट ने समुदाय के लोगों को जल संरक्षण व सम्बर्धन करने पर बल दिया और भारत सरकार की इस वर्ष की थीम जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प। बताया वही कन्धारी खुर्द के प्रधान देवी सिंह ने कहा कि अटल भूजल योजना मे हमारी पूरी भागीदारी रहेगी। इस योजना को हम अपनी ग्राम पंचायत को रोल माडल के रूप मे प्रस्तुत करने का संकल्प लेते है जिसका लोग अनुसरण कर सके। डी.आई.पी. प्रतिनिधि के रुप मे अजय मिश्रा, डा.आशाराम भारतीय एवं स्टाफ अविजीत परमार, शुभम श्रीवास्तव व हरिशंकर सोनी का सहयोग सराहनीय रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here