मां गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तहरी भोज एवं 100 जरूरतमंद परिवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,निकट कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सुशांत गोल्फ सिटी अंसल में रखा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य ,विधान परिषद एवं अपर्णा विष्ट यादव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग की गरिमामई उपस्थिति में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया साथ ही तहरी भोज का आयोजन भी किया गया l
विशिष्ट अतिथि के रूप में निखिल मिश्रा चेयरमैन नगर पंचायत गोसाईगंज,विनय वर्मा डिंपल ,ब्लॉक प्रमुख गोसाईगंज,अंजनी मिश्रा थानाध्यक्ष सुशांत गोल्फ सिटी,युवा नेता नवनीत तिवारी प्रिंस आदि उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी के थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा,उप निरीक्षक संदीप शर्मा सहित समस्त पुलिस अधिकारियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए अंग वस्त्र वा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक अरुण प्रताप सिंह,गुंजन वर्मा,अंशुल निगम ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर राष्ट्रहित में अनेकों तरह के सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।
प्राचीन मंदिर परिसर के प्रबंधक, व्यापारी व भाजपा नेता अंशुल निगम ने जानकारी दी कि इस मंदिर परिवार में हर त्यौहार पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ये मंदिर लगभग पच्चास सालों से अधिक पुराना है क्षेत्र की जनता का इस मंदिर से बहुत आस्था है।
राधे ज्वैलर्स खुर्दही बाजार में ज्वेलर्स से हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा एक महीने के अंदर ही करने पर आज उनके अच्छे कार्यों के लिए थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी अंजनी मिश्रा,निरीक्षक धीरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक संदीप शर्मा,उपनिरीक्षक विनोद कुमार सहित आठ पुलिस की टीम को अंग वस्त्र,प्रशस्ति पत्र वा 5100 रुपए की नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में टीम एजी के प्रमुख पदाधिकारी सहित मुख्य रूप से हेमू चौरसिया,मुन्नू निगम व्यापार मंडल अध्यक्ष खुर्दही बाजार,निधि निगम मंडल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,प्रियांशु निगम चंदन शुक्ला,नवनीत तिवारी प्रिंस, अधिवक्ताहाईकोर्टलखनऊ,अरुन गिरि हेमूअधिवक्ता,प्रशांत मिश्रा,राज ठाकुर,हिमांशु निगम,अतुल निगम,मनोज सिंह चौहान,रोली,जायसवाल,रोली सिंह,नीलम श्रीवास्तव,अंशुमान सिंह,सरुपा तिवारी,प्रदीप शर्मा,शरद मेहरोत्रा,शंकर वर्मा,आशुतोष सिंह,आशुतोष धनवाल,प्रियंका सिंह,उषा गोस्वामी,छोटू तिवारी,हेमा पांडे,निशा मिश्रा,दुर्गेश प्रताप सिंह,चंद्रा जी,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के प्रवक्ता प्रदीप शुक्ला ने किया एवं संकड़ों लोगो ने तहरी भोज किया।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता व समाजसेवी अरुण प्रताप सिंह, समाजसेविका गुंजन वर्मा एवं मंदिर के प्रबंधक अंशुल निगम भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Also read