अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में दिनांक 10 जनवरी 2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजकुमार के सरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शालिनी तथा इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के संरक्षण में दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभा किया। प्रतिभा करने वाली छात्राओं में अनन्या सिंह परिहार, ऐश्वर्या राजपूत, निधि साहू, सपना, निशा, रागिनी, सिमरन श्रीवास्तव साक्षी निषाद, संध्या निशान, सोनाली आदि मुख्य रूप से थी। इन छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी चित्रकला के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक किया। निर्णायक समिति में महाविद्यालय की डॉ० स्वाति गुप्ता तथा डॉ० ज्योति यादव ने विषय वस्तु एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर सिमरन श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, साक्षी निषाद को द्वितीय स्थान तथा संध्या निषाद को तृतीय स्थान दिया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ० सबा कौसर, डॉ० अशोक बाब, श मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में प्रतिमा चौहान, प्रतिभा तथा परिचारिका ज्ञानवती भी उपस्थित रही।