सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन।

0
27

इटावा। विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु परिषद के जूनियर विद्यालयों के विद्यार्थियों की भाषण,क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता बीआरसी मामन पर आयोजित की गई।जिसमें भाषण में नितिन,चित्रकला में स्वीटी,क्विज में प्रांशी ने बाजी मारी।प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने किया।भाषण प्रतियोगिता में ताखा के नितिन प्रथम,अघीनी के शैलेष द्वितीय,समथर की रुनझुन तृतीय स्थान पर रही।चित्रकला प्रतियोगिता में समथर की स्वीटी प्रथम,नगला पंछी की रिया द्वितीय,मामन की केतकी तृतीय स्थान पर रही।क्विज प्रतियोगिता में नगला पंछी की प्रांशी प्रथम,अघीनी के सूरज प्रताप द्वितीय,दीग की गुंजन तृतीय स्थान पर रही।समस्त विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।सभी प्रतियोगिताएं जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर की देखरेख में संपन्न हुई एआरपी विनय कुमार,राजीव त्रिपाठी केशव दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस मौके पर पर देवेश त्रिवेदी,अजीत कुमार,राजेंद्र राठौर,अब्दुल हमीद,रियाजउद्दीन,रणधीर सिंह,हरिचन्द्र सिंह,विपिन शाक्य,तरुण रंजन,अनूप सक्सेना,पुष्पेंद्र,सचिन समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here