राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की समीक्षा बैठक का आयोजन

0
393

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर।  सुभाष रामनाथ पारधी, माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में दिनांक 27.12.2022 को वाराणसी में एनटीपीसी लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अनुसूचित जाति के कार्मिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं नीतियों पर सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा गहन चर्चा की गयी। सुभाष रामनाथ पारधी ने एनटीपीसी एवं पावर ग्रिड द्वारा अनुसूचित जाति के कार्मिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की सराहना व्यक्त की गयी एवं अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी भारत सरकार कि नीतियों का दोनों संस्थाओं द्वारा पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में एस के सिंह, माननीय निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय, बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली, अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी रिहंद, मिलन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लखनऊ कार्यालय, एस के राय, मुख्य महाप्रबंधक (पावर ग्रिड), अरुण कुमार, महाप्रबंधक (पावर ग्रिड) अशोक मिश्रा, मानव संसाधन प्रभारी (उत्तरी क्षेत्र -3, पावर ग्रिड) सहित अन्य वरिष्ठ आधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here