सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार गुरुवार को अरविन्द राय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।
अरविन्द राय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशनों को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया तथा बीमा कम्पनी एवं मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटिशन मामलों से सम्बन्धित अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक पत्रावलियों को निस्तारित कराए जाने का प्रयास करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में बीरेन्द्र कुमार अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सों एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इम्तियाज अली, इजहार अहमद खान, संजय कुमार दूबे, राम प्रकाश धर द्विवेदी, शिव कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार त्रिपाठी एवं विनय चन्द्र मिश्र व विद्वान अधिवक्तागण तथा प्री-ट्रायल हेतु नियत पत्रावलियों में कुछ मामलों के पक्षकारगण के साथ-साथ कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कर्मचारीगण एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read