अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा अपने विभिन्न परियोजनाओ/स्टेशनो में कर्मचारियो एवं उनके बच्चों में अन्तर्निहित प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से मेधा क्वीज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता एनटीपीसी द्वारा परियोजना स्तर, क्षेत्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है ।
इसी क्रम में दिनांक 18.12.2022 को राष्ट्र की विशालतम विद्द्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में परियोजना स्तरीय मेधा प्रतियोगिता(क्वीज) प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे तक लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की गयी । यह प्रतियोगिता चार समूहों जूनियर ग्रुप कक्षा 04 से 06, मिडिल ग्रुप कक्षा 07 से 09, सीनियर ग्रुप कक्षा 10 से 12 एवं एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में आयोजित की गयी।
परियोजना स्तर पर सभी चारों कटेगरी से लिखित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली 06 टीमों को परियोजना स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। क्षेत्रीय स्तर पर उत्तरी क्षेत्र की प्रत्येक कटेगरी में सर्वश्रेष्ठ 06 टीमें दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता कर्मचारियों एवं बच्चों में काफी लोकप्रिय है इसका इन्तजार वर्षभर बना रहता है।