यातायात माह के अन्तर्गत वृहद जागरूकत कार्यक्रम का आयोजन

0
216

अवधनामा संवाददाता

छात्रों को दी गई यातायात निमयों की जानकारियां

बांदा। यातायात माह नवंबर माह 23 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता के लिए पुलिस महानिदेशक के दिए गए आदेश अनुसार विभिन्न विद्यालयों, कालेज में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में राजकीय इंटर कालेज बांदा के विज्ञान सभागार में बृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के मंडलीय मास्टर ट्रेनर(सड़क सुरक्षा) डा. पीयूष मिश्र ने उपस्थित छात्रों को भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का हवाला देते हुए सर्वाधिक मृत्यु दर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट ना पहने से हो रही है जिसमें कुल 50000 मौते हेलमेट न पहनने वाले लोगों की है भारत में 6 से 9 सायं का समय सर्वाधिक दुर्घटना का एक आदर्श समय बना हुआ है जिसमें मरने वालों की औसत आयु 18 से 35 वर्ष की सर्वाधिक है यदि हम यातायात नियमों का पालन करें तो निसंदेह दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों से बचा जा सकता है यातायत पुलिस से यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह द्वारा छात्रों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन करने का संकल्प दिलाया तथा इस सन्देश को अपने घर से प्रारंभ करते हुए समाज तक फैलाने का संकल्प दिलाया, स्वास्थ्य विभाग से आए हुए चिकित्सक डा. अशोक सिंह ने छात्रों को दुर्घटना के बाद किस प्रकार से जीवन को बचाया जा सकता है इसके विषय में विस्तार से बताया तथा प्राथमिक उपचार हेतु छात्रों को संपूर्ण जानकारी दी यातायात उप निरीक्षक सुधीर कुमार चौरसिया ने छात्रों को लाइसेंस के पश्चात ही वाहन चलाने की नसीहत दी, प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों से उम्मीद की कि दिए गए जागरूकता को आत्मसात करते हुए इसका प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आनंदमणि त्रिपाठी, श्रीमती आकांक्षा त्रिपाठी , के.पी. पाल महेंद्र सिंह, सीमा सिंह वा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा मीडिया एवं समाचार पत्रों को आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा निरंतर यातायात माह की खबरों को प्रचारित प्रसारित करने में सहयोग दिया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here