निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
222

लखनऊI आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय ने श्री एस सी त्रिवेदी मेमोरियल मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 07 जनवरी 2024,को मानस मंदिर परिसर, अयोध्या रोड, मौसमगंज, डालीगंज, लखनऊ में मनाया गया, शिविर की मुख्य अतिथि श्री चित्रांगद जी ’पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत” द्वारा आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय की उपलब्धियों को सराहा तथा इस अवसर पर डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया वृद्धों को उनकी बीमारी के बारे में समय पर ज्ञान हो जाए और समय रहते इलाज हो जाए तो जीवन उपरांत अपंगता से बच पाएंगे, और अच्छा स्वास्थ्य तभी प्राप्त किया जा सकता है जब हम हर दिन कम से कम एक शारीरिक गतिविधि करें, स्वस्थ खाना खाएं, कोशिश करें पर्याप्त सोने की, अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त पानी पिएं, जल्दी उठें और योग करें। शिविर में लगभग 1860 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं बच्चों समेत हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया इस शिविर में लगभग 5000 की जांच हुई जिसमें hba1c ,हेपेटाइटिस बी, लिपिड प्रोफाइल, मधुमेह ,रक्तचाप, ईसीजी, बॉडी वेट ,यूरिक एसिड की जांच हुईI
शिविर में डॉक्टर अभिषेक शुक्ला एमडीएफआरसीपी, डॉ अमिता शुक्ला एम एसओबीजी,डॉ हिना उपस्थित थी, जिनके द्वारा शिविर में आए लोगों को डॉक्टरी परामर्श दिया गया और उसके बाद 5 दिन की दवा भी मुफ्त दी गईI

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here