निःशुल्क चिकित्सा एवं एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन

0
26

आजमगढ़। भारत विकास परिषद शाखा आजमगढ़ के तत्वधान में शहर के गुरुटोला वार्ड स्थित बिट्ठल घाट गुरुद्वारा पर निःशुल्क चिकित्सा एवं एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परिषद अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय के नेतृत्व में भारत माता व विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किया गया। जिसके बाद वन्देमातरम के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक के विशेषज्ञों ने मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की। सचिव डॉ देवेश दुबे ने बताया कि शिविर में चर्म रोग, उदर रोग, साइटिका, बवासीर, जोड़ो के दर्द व अन्य रोगों के लगभग 320 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। अध्यक्ष सीताराम ने बताया कि शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई साथ ही हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई है, परिषद समय समय पर इस तरह के सेवा कार्य करता रहता है। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी से सरदार सुरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह, बद्रीप्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ अग्रवाल, डॉ देवेश दुबे, डॉ राजेंद्र अग्रवाल, डॉ आर पी श्रीवास्तव, मो० अफजल, डॉ एच.पी त्यागी, डॉ विकेंद्र, डॉ जे आर विश्वकर्मा, रमाकांत वर्मा, आनंद मोहन श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे। रेडिएंट फार्मा से सत्यपाल सिंह ने दवा का वितरण में योगदान दिया। शिविर का संचालन डॉ० सी.जी मौर्य ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here