एनटीपीसी रिहंद में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना के अभिनंदन समारोह का आयोजन

0
146

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने एनटीपीसी रिहंद स्टेज 5 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उनका अभिनंदन समारोह वीएसआर समूह की ओर से एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया गया।
इसी अवसर पर अभिनंदन समारोह हेतु गज़ल एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विंध्याचल, शक्तिनगर एवं रिहंद परिवार ने मिलकर श्री प्रवीण सक्सेना एवं डॉ. नीलम सक्सेना के साथ एनटीपीसी में अंतिम कुछ अद्भुत पलों को सांझा किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सक्सेना को परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्या फनी कुमार एवं परियोजना प्रमुख (सिंगरौली) श्री राजीव अकोटकर ने अंग वस्त्र पहना कर एवं पौधा देकर सम्मानित किया। इसी के साथ वर्तिका महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेदीरत्ता,अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फनी कुमार, एवं अध्यक्षा (वनिता समाज)
श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने अध्यक्षा (उत्तरा महिला क्लब) डॉ. नीलम सक्सेना को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक संध्या में बच्चों एवं कर्मचारियों द्वारा अनेकों रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साथ ही बनारस से आए गज़ल गायकों ने अपने गज़लों द्वारा प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सक्सेना नें अपने सम्बोधन में एनटीपीसी में बिताए गए अपने कार्यकाल का अनुभव कार्मचारियों के साथ साझा किया, और उन्होने एनटीपीसी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होने कर्मचारियों द्वारा विकसित की गयी एनटीपीसी की कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्मचारियों की लगन, निष्ठा एवं मेहनत को प्रगति का मूल कारण बताया। एनटीपीसी की मूल मान्यताओं पर लगातार चलने पर ज़ोर देते हुये श्री सक्सेना नें कहा कि मूल्यों पर आधारित संगठन ही तरक्की करता है तथा उसका विकास होता है। साथ ही उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अपना आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता नें अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी एवं एनटीपीसी रिहंद को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में श्री प्रवीण सक्सेना के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और एनटीपीसी-रिहंद सदा ही उनके मार्गदर्शन के लिए उनका कृतज्ञ रहेगा तथा उन्होने मुख्य अतिथि को जीवन की नई पारी की नए सिरे से शुरुआत करने हेतु शुभकामनायें दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती अनीता मेदीरत्ता, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्या फनी कुमार एवं श्रीमती सरोजा फनी कुमार, परियोजना प्रमुख (शक्तिनगर) श्री राजीव अकोटकर एवं श्रीमती पीयूषा अकोटकर, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री देवदत्त सिन्हा , महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री राजेश नारायण सिन्हा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एस.एस प्रधान, सीएमओ (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, वरिष्ठ सदस्या (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, श्रीमती हिमागौरी परांजपे। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानचर्यागण, विभागाध्यक्षगण एवं विभिन्न यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण, एसएचओ (बीजपुर) श्री पंकज पाण्डेय एवं दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here