ललित कला मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0
383

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के सिटी पैलेस पर ललित कला मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन
लवरुद्र ललित कला फाउंडेशन ऑफ इंडिया व ललित कला मंच के द्वारा पिछले दिनों जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव रहे। वही स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ललित कला मंच के द्वारा रविवार को कस्बे के लोक रोड स्थित सिटी पैलेस मैरिज हॉल पर मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया गया है। जिसमें सामान्य ज्ञान जूनियर में प्रथम संदीप कुमार, द्वितीय इस्लीन सिंह, तृतीय उत्कर्ष सिंह, सीनियर में प्रथम कल्लू, द्वितीय ओमप्रकाश, तृतीय हिमांशी रही, वहीं निबंध प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम आदर्श शुक्ला, द्वितीय काव्य गुप्ता, तृतीय सुमित साहू स्थान प्राप्त किया, सीनियर में प्रथम स्थान गुड्डन, द्वितीय स्थान दिव्यांशु अग्रहरि ,तृतीय स्थान रुचि मिश्रा रही, चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम पूजा चक्रवर्ती द्वितीय अनु चक्रवर्ती, तृतीय जिया बाथम, एवं सीनियर में प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय शगुन सिंह, तृतीय शीलू देवी रही, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशी, द्वितीय दिशा गुप्ता, तृतीय अंकित कुमार रहे। इस मौके में सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ललित कला मंच से नरेंद्र अवस्थी, वेद मित्र, लव रूद्र सिंह, मीडिया प्रभारी जय किशन जैकी, रामकरण साहू, अशोक शिवहरे, मंजू श्रीवास्तव, सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here