रोजगार सृजन हेतु मधुमक्खी पालन कार्यशाला का आयोजन

0
63

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कोटिया द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों के रोजगार सृजन हेतु मधुमक्खी पालन कार्यशाला का किया गया आयोजन। सोमवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कोटिया में मधुमक्खी पालन कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम जैसे ग्रामीणों को कौशल विकाश के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने, ग्रामीणों के मुलभुत सुविधाओं को मुहैया कराने, खेल-कूद के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने तथा शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अपने देश के ऐतिहासिक, शैक्षणिक संस्थाओं व संस्कृति से रु-ब-रु होने का अवसर प्रदान करने जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इसके साथ एसएसबी द्धारा नशा मुक्त भारत अभियान,स्वच्छता अभियान आदि को संचालित कर सीमावर्ती लोगो को जागरूक करने तथा उक्त अभियानों में लोगो की भागीदारी कर भाई चारे के वातावरण को कायम रखती आ रही है 43 वीं वाहिनीं द्वारा लगातार सीमाक्षेत्र के छात्राओं को मार्गदर्शन कर सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को साइबर क्राइम,मानव तस्करी, बाल श्रम आदि के बारे में जागरूक करने हेतु प्रयासरत रही हैI 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के प्रशिक्षक आरक्षी अविनाश भारती द्वारा मधुमक्खी पालन कार्यशाला का आयोजन कर सीमावर्ती ग्रामीणों को वैज्ञानिक तकनीक से मधुमक्खी पालन के बारे में प्रशिक्षित किया गया जिससे प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात सीमावर्ती ग्रामीण इसे व्यवसाय के रूप में अपनाकर रोजगार के अवसर का निर्माण कर सकेI इस प्रशिक्षण में कोटिया गाँव से 9 पुरुष 4 महिलाएं कुल 13 ग्रामीण मौजूद रहेI

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here