सत्ता पक्ष के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

0
91

न्यायालय अपर मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट द्वारा सत्ता पक्ष के एक विधायक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु थाना सिविल लाइन पुलिस को आदेशित किया गया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी ललित कुमार ने सत्ता पक्ष के एक विधायक तथा उनके अन्य साथियों पर गंभीर आरोप लगाते हए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया।मुकदमे के वादी ललित कुमार ने जमीनी विवाद दर्शित करते हुए न्यायालय में दिए गए पत्र में कथन किया था, कि उसके पिता व परिवरीजन पर दबाव डालकर जमीन का एग्रीमेंट कराया गया है। इसके अलावा प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता ललित कुमार द्वारा विधायक तथा उनके अन्य साथियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रार्थना पत्र पेश होने के बाद न्यायालय द्वारा उसके परिशीलन उपरांत वादी के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। बुधवार को अदालत ने संबंधित थाना अध्यक्ष को आदेश देते हुए कहां है कि प्रार्थना पत्र में उल्लेखित तथ्यों के प्रकाश में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करना सुनिश्चित करें,तथा आदेश प्राप्ति की तिथि से 10 दिन के अंदर अनुपालन आख्या की कार्यवाही से न्यायालय को अवगत कराए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here