राशन कार्ड सरेंडर का आदेश जनता के साथ अन्याय , आदेश वापस ले सरकार : सिराज खान

0
132

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : जैक से ट्रस्ट के सदसयो की बैठक प्रीतम नगर कार्यालय पर हूई ।इस अवसर बोलते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने कहा कि सरकार द्वारा यह कहा जा रहा है की जो पात्र व्यक्ति नहीं है वह अपना राशन कार्ड जमा कर दे न जमा करने पर  बाजार के दामों  के हिसाब से वसूली की जायेगी।
सरकार का यह फरमान जनहित मे नहीं है सिराज ने कहा कि जब राशन कार्ड बनाया गया था उस वक्त अधिकांश लोगों को यह नहीं पता था कि राशन कार्ड के लिए क्या पात्रता है। कई करोड़  लोगों ने राशन कार्ड बनवाएं परंतु आज सरकार द्वारा पात्रता बताया जा रहा है। राशन कार्ड जमा करने की अपील की जा रही है जिस समय राशन कार्ड बन रहे थे उस वक्त पात्रता की जांच क्यों नहीं कराई गई और क्यों राशन कार्ड बना दिये गये।
सिराज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा  राशन कार्ड बनाए गए थे जिसे भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत दो रुपए किलो गेहूं तथा तीन रुपए किलो चावल सरकार  दे रहे थी कोरोना  काल में भारत सरकार ने उसी राशन को आम जनमानस को फ्री में दिया। अब सरकार लोगों को पात्रता बता कर बाजार के दाम से वसूली करने की बात कर रही हो जो आम जनमानस के लिए बहुत ही मुश्किल है परेशान करने वाला है। इस महंगाई में जो पात्रता रखी गई है उसमें लगभग 90 प्रतिशत लोग आ सकते हैं  यदि उनसे वसूली की जाती है तो वह पैसा कहां से दे पाएंगे यह आम जनमानस को परेशान करने वाला कानून है। सरकार यदि पात्रता के हिसाब से ही राशन कार्ड बनाना चाहती है और उन्हीं लोगों को राशन देना चाहती है तो सरकार को चाहिए कि वह भारत में जितने भी राशन कार्ड बने हैं उनको निरस्त करके नए सिरे से लोगों से आवेदन पत्र लेकर उनके पात्रता की जांच करा कर राशन कार्ड बनाएं जिससे भविष्य में कोई भी अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड न बन सके केवल पात्र व्यक्ति ही राशन का हकदार हो। सिराज ने कहा कि  पात्रता में भी संशोधन किया जाना चाहिये जो पात्रता बताई जा रही है उससे तो जरूरतमंद लोगो के भी राशन कार्ड नही बन पायेंगे।जैक सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री, राष्ट्रपति, तथा मानवाधिकारा को पत्र लिखकर  मांग की है कि सरकार द्वारा भारत के समस्त राशन कार्ड निरस्त किए जाएं तथा पात्र व्यक्तियों की जांच कर राशन कार्ड बनाए जाए तथा जो पात्रता को लेकर लोगों के राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं तथा अपात्र व्यक्तियों से वसूली किए जाने की बात कही जा रही है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त  किया जाना चाहिए। बैठक को सर्वश्री राजेश कुमार ,दिलशाद खान,शाद खान,जुबैर अहमद,आर पी सिंहा, अनिल चौधरी, अशोक सोनी,ताज कान,आदि ने अपने विचार वयक्त किये।अध्यक्षता अशरफ अली बब्बू ने की संचालन विनोद सिंह ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here