अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को बीआरसी में आयोजित बैठक में दिए गए दिशानिर्देशों की चौबीस घंटे के अंदर धज्जियां उड़ती दिखाई देने लगी जब एक स्कूल वाहन को परिवहन अधिकारी ने क्षमता से अधिक बच्चे ले जाते समय पकड़ लिया, हालांकि इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करने की बात कही है।
गुरुवार को कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में मान्यता प्राप्त, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने की थी।इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड के साथ ही स्कूल वाहन के चालक का लाईसेंस, वाहन के रंग और स्कूल वाहन पर बच्चों की क्षमता के साथ ही स्कूल वाहन में स्पीड डिवाइस सिस्टम लगाने का दिशानिर्देश दिया था लेकिन आदेश के मात्र चौबीस घंटे के अंदर आदेश की धज्जियां उड़ाई जाएंगी इसका अंदाजा शायद खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी नहीं था।शुक्रवार की दोपहर कस्बे के बड़े चौराहे के निकट एक स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाकर जाते समय परिवहन अधिकारी ने पकड़ लिया।इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि अभी उन्हें ऐसे मामले की जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा मामला है तो कार्यवाही की जाएगी।