ओरा का देश में 39वां स्टोर शुरू हुआ

0
119
लखनऊ। डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ओरा ने यहां अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया है। 22 शहरों में अपनी चमक बिखेरने के बाद ओरा का भारत में यह 39वां स्टोर फीनिक्स पैलेसियो मॉल, ग्राउंड फ्लोर पर शुरू हुआ। यह ब्राईडल व समकालीन ज्वेलरी पीसेस की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराता है। टोक्यो, हांगकांग, एंटवर्प, मुंबई एवं न्यूयार्क में 5 ग्लोबल डिज़ाईन सेंटर्स के साथ ओरा के पास 700 साल पुरानी बेल्जियन क्राफ्ट्समैनशिप की विरासत है। स्टोर लॉन्च के बारे में दीपू मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओरा इंडिया ने कहा मुझे लखनऊ में अपना तीसरा स्टोर खुलने की खुशी है। ओरा में हम सदैव ग्राहकों को सर्वोपरि रखते हैं। शहर में मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए हमने फीनिक्स पैलेसियो मॉल में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया। यह नया स्टोर फेस्टिव सीजऩ से पहले पारंपरिक एवं समकालीन ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगा। हम भारत के सबसे अधिक चमकीले 73 फेसेट वाले डायमंड, ओरा क्राउन स्टार तथा एस्ट्रा नेकलेस, ईयरिंग्स एवं रिंग्स के साथ शहरवासियों की अपेक्षाएं बढ़ा देंगे। यह ज्वेलरी ओरा की ‘बाय नाउ, पे लेटरÓ की सुविधा के साथ उपलब्ध होगी। हमारी प्रस्तुतियों का संग्रह हमारे ब्रांड के प्रशंसकों को ज्वेलरी शॉपिंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा। यह स्टोर 18 कैरट गोल्ड व प्लेटिनम में सर्वश्रेष्ठ ब्राईडल डायमंड ज्वेलरी के साथ बेहतरीन संग्रह प्रदान करेगा। इसमें शैंडेलियर ईयरिंग्स से लेकर स्टड्स तथा खूबसूरत रिंग्स, बैंगल्स व नेकलेस का संग्रह शामिल है। कोविड-19 के दौर में लॉन्च किया गया ओरा का यह स्टोर अपने ग्राहकों की सेहत व सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। यहां पर शॉपर्स को सुरक्षित वातावरण में शॉपिंग करने के लिए स्वास्थ्य व सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों का पालन किया जाता है। स्टाफ को सुरक्षा व सैनिटाईज़ेशन के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here