अवधनामा संवाददाता
देश की साख व गरीबों की गरिमा बढ़ाने में जुटे हैं मोदी- सांसद
रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में गिनाई मोदी सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियां
बाराबंकी। केंद्र सरकार की आठ वर्षीय उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने खासकर विपक्षी दल सपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि इनका काम सिर्फ आलोचना करना है। ऑक्सीजन को मुद्दा बनाने में सबसे आगे रहे इस दल के जनप्रतिनिधि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना में सहयोग के नाम पर सिरे से गायब हो गये। स्पष्ट है कि इन्हें केवल आलोचना करना आता है। जनसहयोग में शामिल होने से कतराते हैं।
सांसद गुरुवार को केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तैयार की गई रिपोर्ट टू नेशन अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि देश मे पिछले आठ वर्षों में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण से जनमानस में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल ऐतिहासिक एवं कड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा। कहा कि अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर स्वावलंबन और आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी देश की साख एवं गरीबों की गरिमा बढ़ाने में जुटे हैं। इस मौके पर सांसद ने पीएम आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, किसान सम्मान निधि, सड़क निर्माण, सेतु निर्माण, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, गरीब कल्याण अन्न योजना, कन्या सुमंगला, पेंशन योजनाएं, सौभाग्य योजना, फसल बीमा योजना सहित तमाम केंद्रीय योजनाओं के तहत जिले में किये गए कार्यों का लेखा जोखा भी सामने रखा। बताया सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को आधार बनाकर गाँव, गरीब, किसान, महिला, युवाओं के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के काम किया जा रहा है। इसके पूर्व आठ वर्ष की उपलब्धियों के फोल्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, डॉ रामकुमारी मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, अश्वनी श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता, करुणेश वर्मा मौजूद रहे।
जिले में बने 60 हजार पीएम आवास
उपलब्धियों के आंकड़े गिनाते हुए सांसद ने कहा कि जिले में 60 हजार से अधिक पीएम आवास बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार पीएमवाई के तहत 198 किलोमीटर सड़क निर्मित हुई।किसान सम्मान निधि के तहत 5 लाख 37 हजार किसान लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी अंतर्गत 383 किलोमीटर सड़क,16 सेतु,करीब 4 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किये गए। कोविड-19 के तहत 6 ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किये गए। तेरह लाख लोगों का टीकाकरण सहित कई आंकड़े सामने रखे।
दस लाभार्थियों का किया सम्मान
रिपोर्ट टू नेशन अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मोदी सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के दस लाभार्थियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किये गए लाभार्थियों में मोहिनी, गीता, नीलम, सुमन, संगीता देवी, माया जायसवाल, पूजा गौतम, मीना कुमारी, मीना देवी शामिल रहे।
Also read